मध्यप्रदेश आयुर्वेद महाविद्यालय भर्ती,संविदा पदों पर निकली नौकरी:MP Ayurved College Bharti 2025

MP Ayurved College Bharti-मध्यप्रदेश आयुर्वेद महाविद्यालय भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत संविदा आधार पर बहुउद्देशीय कार्यकर्ता एवं आयुष चिकित्सा के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है,इन पदों के लिए साक्षात्कार तिथि 24 जनवरी 2025 निर्धारित है|

MP Ayurved College Bharti 2025,मध्यप्रदेश आयुर्वेद महाविद्यालय भर्ती

MP Ayurved College Bharti More Detail|मध्यप्रदेश आयुर्वेद महाविद्यालय भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी

1. भर्ती का नाम:MP Ayurved College Bharti 2025

2. आवेदन का प्रकार:एमपी आयुर्वेद महाविद्यालय भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं।

3. आवेदन एवं साक्षात्कार तिथि:एमपी आयुर्वेद महाविद्यालय भर्ती के लिए आवेदन साक्षात्कार तिथि 24 जनवरी 2025 को होंगे, अधिक जानकारी आगे दी गई है।

4. आवेदन शुल्क:इन पदों के लिए आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए ₹500/- है।

5. आयु सीमा:एमपी आयुर्वेद महाविद्यालय भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होना चाहिए।

6. योग्यता:

  • बहुउद्देशीय कार्यकर्ता: न्यूनतम योग्यता कक्षा 12वीं पास होना है एवं कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
  • आयुष चिकित्सा: बी.ए.एम.एस और अंतिम तिथि से पूर्व इंटर्नशिप पूर्ण होना चाहिए।

सम्बंधित पदों से सम्बंधित योग्यता वाले उम्मीदवार साक्षात्कर/लिखित परीक्षा के निर्धारित स्थल पर उल्लेखित दिनांक को उपस्थित रहें। आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप में बायोडाटा, आवश्यक प्रमाणपत्रों की स्व-सत्यापित ज़ेरॉक्स कॉपी तथा मूल दस्तावेज, 500/- रूपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट/नगद एवं वर्तमान की दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ के साथ आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।

परीक्षा/साक्षात्कार की तिथि एवं स्थान-24/01/2025, 10:00 बजे शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, जबलपुर

मध्यप्रदेश आयुर्वेद महाविद्यालय भर्ती से संबंधित दिशानिर्देश|Madhya Pradesh Ayurved College Bharti 2025

राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत आयुष जन स्वास्थ्य कार्यक्रम हेतु महाविद्यालय / चिकित्सालय द्वारा अनुबंध के आधार पर विभिन्न पदों पर चयन हेतु साक्षात्कर/लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका विवरण निम्नानुसार है

पद का नामवेतनमान
आयुष चिकित्सक (MP Ayush Doctors)₹40,000/माह (₹25,000 फिक्स्ड + ₹15,000 प्रदर्शन आधारित)
बहुद्देश्यीय कार्यकर्ता₹12,000/माह
पद का नामपरीक्षा/साक्षात्कार की तिथि एवं स्थान
आयुष चिकित्सक ( MP Ayush Doctors)24/01/2025, 10:00 बजे शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, जबलपुर
बहुद्देश्यीय कार्यकर्ता24/01/2025, 10:00 बजे शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, जबलपुर
पद का नामयोग्यता
आयुष चिकित्सक (Ayush Doctors)मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री, इंटर्नशिप पूरी, म.प्र. आयुर्वेदिक/भारतीय चिकित्सा बोर्ड में पंजीकरण
बहुद्देश्यीय कार्यकर्ता12वीं पास, कंप्यूटर ज्ञान (MS Office, Excel आदि), औषधीय पौधों का ज्ञान, संबंधित क्षेत्र में अनुभव
  1. सम्बंधित पदों से सम्बंधित योग्यता वाले उम्मीदवार साक्षात्कर/लिखित परीक्षा के निर्धारित स्थल पर उल्लेखित दिनांक को उपस्थित रहें। आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप में बायोडाटा, आवश्यक प्रमाणपत्रों की स्व-सत्यापित ज़ेरॉक्स कॉपी तथा मूल दस्तावेज, 500/- रूपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट/नगद एवं वर्तमान की दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ के साथ आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  2. उम्मीदवार की आयु सीमा की गणना साक्षात्कार तिथि से की जावेगी तथा आवेदन पत्र साक्षात्कार के पूर्व जमा करें। साक्षात्कार की तिथि 24/01/2025 है।
  3. उक्त पदों का चयन प्रारम्भ में 03 माह के लिए किया जाएगा और इस समय अवधि को उम्मीदवार के कार्य प्रदर्शन के आधार पर सक्षम अधिकारी द्वारा घटाया या बढाया जा सकता है अथवा परियोजना की समाप्ति के साथ यह कार्यावधि स्वतः ही समाप्त हो जाएगी।
  4. यह चयन पूर्णतः अस्थायी /अनुबंध के आधार पर होगा तथा इस चयन को नियमित अथवा स्थायी करने के लिए दावा करने का अधिकार नहीं होगा।
  5. चयन समिति को उम्मीदवार के आवेदन को स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार होगा तथा आवेदन पत्र / आवेदन पत्र के संलग्न दस्तावेजों में त्रुटि होने पर आवेदन पत्र निरस्त होने की सूचना पृथक से नहीं दी जावेगी ।
  6. साक्षात्कर/लिखित परीक्षा के लिए कोई यात्रा/ दैनिक भत्ता देय नहीं होगा।
  7. प्रधानाचार्य, शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय जबलपुर को बिना किसी कारण बताए साक्षात्कर/लिखित परीक्षा स्थगित या रद्द करने का अधिकार रखते हैं।
  8. सम्बंधित पद पर नियुक्ति होने के पूर्व 500/- रूपये के स्टाम्प पर अनुबंध स्वयं के व्यय पर बनवा कर जमा करना होगा।
  9. आयुक्त, संचालनालय आयुष म.प्र. से स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात उक्त पदों पर नियुक्ति 03 माह के लिए की जाएगी।

Scroll to Top