मध्यप्रदेश विद्युत विभाग भर्ती,अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन:MP Vidyut Vibhag Bharti 2025

मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPPKVVCL), जबलपुर ने ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिस के कुल 70 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह एक साल की अप्रेंटिसशिप होगी जिसमें इलेक्ट्रिकल, सिविल, आईटी/कंप्यूटर साइंस और कॉमर्स विषयों के स्नातक एवं डिप्लोमा धारक 04 जून से 30 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश विद्युत विभाग भर्ती पदों का विवरण

इस भर्ती के तहत विभिन्न विषयों के अप्रेंटिस पद शामिल हैं:

  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (ग्रेजुएट और डिप्लोमा)
  • सिविल इंजीनियरिंग (ग्रेजुएट और डिप्लोमा)
  • आईटी/कंप्यूटर साइंस (केवल ग्रेजुएट)
  • कॉमर्स और अकाउंटेंसी (केवल ग्रेजुएट)
मध्यप्रदेश विद्युत विभाग भर्ती,अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन:MP Vidyut Vibhag Bharti 2025

MP Vidyut Vibhag Bharti शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास निम्नलिखित में से कोई एक योग्यता होनी चाहिए:

  • BE/B.Tech (Electrical, Civil, IT, CSE)
  • Diploma (Electrical, Civil)
  • B.Com (Commerce & Accountancy)

वेतनमान

  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस: 9000 रुपये प्रतिमाह
  • डिप्लोमा अप्रेंटिस: 8000 रुपये प्रतिमाह

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष (1 अप्रैल 2025 को आधार मानकर)
  • आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, महिला, पूर्व सैनिक) को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन केवल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। किसी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू आयोजित नहीं की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले उम्मीदवार को राष्ट्रीय अप्रेंटिस पोर्टल https://nats.education.gov.in पर प्रोफाइल बनाना होगा।
  2. प्रोफाइल पूरा करने के बाद उसका प्रिंट निकालें।
  3. आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन को डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय में जमा करें।

आवेदन का पता

केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड नयागांव, जबलपुर – 482008

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ तिथि: 4 जून 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जून 2025 (शाम 5:30 बजे तक)

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

कार्यस्थल की जानकारी

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, जबलपुर द्वारा मध्यप्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों के लिये जिन्होंने B.E/B.TECH (ELECTRICAL/CIVIL/IT/CSE), B.COM. एवं DIPLOMA (ELECTRICAL/CIVIL) शासकीय मान्यता प्राप्त कॉलेज से वर्ष 2021 से 2025 के मध्य उत्तीर्ण की हो, को अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अंतर्गत स्नातक एवं तकनीकी अप्रेंटिस में एक वर्षीय अप्रेंटिस हेतु आवेदन आमंत्रित करती है। स्नातक एवं तकनीकी अप्रेंटिस अप्रेंटिस (एक वर्षीय) हेतु कुल रिक्तियां 70 हैं, जो कि कॉरपोरेट कार्यालय जबलपुर, क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर / सागर/ रीवा/शहडोल तथा सभी वृत्त / संभागों में स्थित है।

आवश्यक निर्देश

JOB LOCATIONS –

  1. Corporate Office Jabalpur
  2. O&M/City Circle Jabalpur
  3. O&M Circle Narsinghpur
  4. O&M Circle Seoni
  5. O&M Circle Chhindwara
  6. O&M Circle Balaghat
  7. O&M Circle Mandla
  8. O&M Circle Dindori
  9. O&M Circle Katni
  10. O&M Circle Sagar
  11. O&M Circle Damoh
  12. O&M Circle Panna
  13. O&M Circle Chhatarpur
  14. O&M Circle Tikamgarh
  15. O&M Circle Rewa
  16. O&M Circle Satna
  17. O&M Circle Sidhi
  18. O&M Circle Singrauli
  19. O&M Circle Shahdol
  20. O&M Circle Anuppur
  21. O&M Circle Umaria
Scroll to Top