मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPPKVVCL), जबलपुर ने ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिस के कुल 70 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह एक साल की अप्रेंटिसशिप होगी जिसमें इलेक्ट्रिकल, सिविल, आईटी/कंप्यूटर साइंस और कॉमर्स विषयों के स्नातक एवं डिप्लोमा धारक 04 जून से 30 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश विद्युत विभाग भर्ती पदों का विवरण
इस भर्ती के तहत विभिन्न विषयों के अप्रेंटिस पद शामिल हैं:
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (ग्रेजुएट और डिप्लोमा)
- सिविल इंजीनियरिंग (ग्रेजुएट और डिप्लोमा)
- आईटी/कंप्यूटर साइंस (केवल ग्रेजुएट)
- कॉमर्स और अकाउंटेंसी (केवल ग्रेजुएट)

MP Vidyut Vibhag Bharti शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास निम्नलिखित में से कोई एक योग्यता होनी चाहिए:
- BE/B.Tech (Electrical, Civil, IT, CSE)
- Diploma (Electrical, Civil)
- B.Com (Commerce & Accountancy)
वेतनमान
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस: 9000 रुपये प्रतिमाह
- डिप्लोमा अप्रेंटिस: 8000 रुपये प्रतिमाह
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 30 वर्ष (1 अप्रैल 2025 को आधार मानकर)
- आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, महिला, पूर्व सैनिक) को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन केवल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। किसी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू आयोजित नहीं की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले उम्मीदवार को राष्ट्रीय अप्रेंटिस पोर्टल https://nats.education.gov.in पर प्रोफाइल बनाना होगा।
- प्रोफाइल पूरा करने के बाद उसका प्रिंट निकालें।
- आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन को डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय में जमा करें।
आवेदन का पता
केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड नयागांव, जबलपुर – 482008
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन प्रारंभ तिथि: 4 जून 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जून 2025 (शाम 5:30 बजे तक)
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कार्यस्थल की जानकारी
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, जबलपुर द्वारा मध्यप्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों के लिये जिन्होंने B.E/B.TECH (ELECTRICAL/CIVIL/IT/CSE), B.COM. एवं DIPLOMA (ELECTRICAL/CIVIL) शासकीय मान्यता प्राप्त कॉलेज से वर्ष 2021 से 2025 के मध्य उत्तीर्ण की हो, को अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अंतर्गत स्नातक एवं तकनीकी अप्रेंटिस में एक वर्षीय अप्रेंटिस हेतु आवेदन आमंत्रित करती है। स्नातक एवं तकनीकी अप्रेंटिस अप्रेंटिस (एक वर्षीय) हेतु कुल रिक्तियां 70 हैं, जो कि कॉरपोरेट कार्यालय जबलपुर, क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर / सागर/ रीवा/शहडोल तथा सभी वृत्त / संभागों में स्थित है।
आवश्यक निर्देश
- आवेदन केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों से स्वीकार किए जाएंगे।
- अपूर्ण आवेदन पत्रों को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
- आवेदन पत्र के साथ सभी प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न करें।
- आवेदन एवं नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
JOB LOCATIONS –
- Corporate Office Jabalpur
- O&M/City Circle Jabalpur
- O&M Circle Narsinghpur
- O&M Circle Seoni
- O&M Circle Chhindwara
- O&M Circle Balaghat
- O&M Circle Mandla
- O&M Circle Dindori
- O&M Circle Katni
- O&M Circle Sagar
- O&M Circle Damoh
- O&M Circle Panna
- O&M Circle Chhatarpur
- O&M Circle Tikamgarh
- O&M Circle Rewa
- O&M Circle Satna
- O&M Circle Sidhi
- O&M Circle Singrauli
- O&M Circle Shahdol
- O&M Circle Anuppur
- O&M Circle Umaria