NTA CSIR UGC NET June 2024 Form And Notification,सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2024 की आवेदन प्रक्रिया

NTA CSIR UGC NET June 2024 Form And Notification: सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2024 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, इस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों क लिएए परीक्षा शेड्यूल भी जारी दिया गया है, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित होगी यह परीक्षा मध्यप्रदेश सहित देशभर में निर्धारित केन्द्रों पर सम्पन्न होंगी, योग्यता प्राप्त अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई 2024 है, आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी आगे देखें|

NTA CSIR UGC NET June 2024 Form And Notification,सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2024
  • 1.आवेदन शुरू– 01/05/2024
  • 2.आवेदन की अंतिम तिथि- 27/05//2024
  • 3.परीक्षा– 25-27 जून 2024

4.आवेदन शुल्क-

  • General /EWS: ₹1150/-
  • OBC : ₹600/-
  • SC / ST / PH : ₹325/-

5.आयु सीमा- NTA CSIR NET 2024 Age Limit

  1. JRF :अधिकतम आयु 28 वर्ष
  2. CSIR: आयु सीमा नहीं

6.योग्यता- CSIR UGC NET 2024 Qualification

Exam NameCSIR UGC NET Subject  2024NTA CSIR UGC NET Eligibility 2024
NTA CSIR UGC NET Examination June 2024Chemical Science1.सामान्य/OBC अभ्यार्थियों के लिए 55 प्रतिशत अंकों के साथ एम.एससी/समकक्ष डिग्री। एससी/एसटी और पीएच उम्मीदवारों के लिए: 50% अंक।
2.एकीकृत पाठ्यक्रम और बी.ई/बी.टेक/बी.फार्मा और एमबीबीएस उम्मीदवार भी सीएसआईआर नेट 2024 के लिए पात्र हैं।
Earth, Atmospheric, Ocean and Planetary Science
Life Science
Physical Science
Mathematical Science

7.CSIR NET Exam City in MP 2024 – मध्यप्रदेश में परीक्षा केंद्र

  • BALAGHAT
  • BETUL
  • BHOPAL
  • CHHINDWARA
  • GWALIOR
  • INDORE
  • JABALPUR
  • REWA
  • SAGAR
  • SATNA
  • UJJAIN

आवेदन एवं नोटिफिकेशन

संबंध अन्य जानकारियां

Scroll to Top