Railway ICF Bharti:रेलवे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री भर्ती 1010 पदों के आवेदन का नोटिफिकेशन जारी

रेलवे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री भर्ती 2024 के लिए 1010 पदों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इन पदों पर कक्षा 10वीं पास आवेदक आवेदन कर सकते हैं, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री भर्ती के लिए 22 मई से 21 जून 2024 तक कर सकते हैं, आवेदन एवं एवं संबंधित जानकारी आगे दी गई है|

Railway ICF Bharti Apprentices 2024 More Detail| रेलवे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी

1.पद का नाम- Railway Integral Coach Factory ICF Bharti 2024 

2.आवेदन शुल्क- 

  • सामान्य/EWS/OBC-₹100
  • SC/ST-₹0
  • सभी महिलाओं के लिए-₹0

3.आयु सीमा- Railway ICF Job Age Limit 

  • रेलवे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होना चाहिए

4.योग्यता-Railway Integral Coach Factory ICF Vacancy Qualification 

रेलवे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री आवेदन के लिए योग्यता 

  • Freshers-इन पदों पर भर्ती आवेदन हेतु आवेदक कक्षा 10वीं पास होना चाहिए, अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें|
  • EX ITI-इन पदों पर भर्ती आवेदन हेतु अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास एवं संबंध ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए, अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें|

5.आवेदन शुरू तिथि- Railway ICF हेतु आवेदन 22 मई 2024 से शुरू हो चुके हैं,योग्य आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|

6.आवेदन की अंतिम तिथि- रेलवे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून 2024 निर्धारित है|

MPPLR Bharti More Information And other Detail

पदों का विवरण

संबंध अन्य भर्तियां

Scroll to Top