मध्यप्रदेश की विभिन्न CBSE स्कूलों में शिक्षकों एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं
MP CBSE Private School Teacher And Other Post Job,MP Private School Job 2024 |मध्यप्रदेश में शिक्षकों एवं अन्य पदों पर निकली प्राइवेट नौकरी
पदों का विवरण
1.PGT Teacher Job (All Subject)
योग्यता -संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (Post Graduation)
वेतन- 26,500 से 37,500 प्रति माह
2.TGT Teacher Job (All Subject)
योग्यता – Graduation (स्नातक)
वेतन- 26,500 से 30,500 प्रति माह
3.PRT Teacher Job (एमपी प्राइमरी टीचर भर्ती)
योग्यता -Graduation (स्नातक)
वेतन- 21,500 से 26,500 प्रति माह
4.एमपी कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती
योग्यता- कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान
वेतन-12,500 से 19,500 तक
5.ऑफिस एवं शिक्षण संबंधित अन्य पदों के लिए
योग्यता-कक्षा 12वीं पास
वेतन-9,500 से 16,500 तक
आवेदन की अंतिम तिथि-इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 02/05/2024 निर्धारित है|
आवेदन शुल्क-इन पदों पर आवेदन हेतु सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री) है|
आयु सीमा -एमपी CBSE स्कूल भर्ती के लिए आवेदन हेतु आवेदक की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित है|
नोट- शिक्षक पदों के लिए B.Ed/D.Ed वालों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी,आवेदन बिना B.Ed/D.Ed वाले भी कर सकते हैं|
भर्ती में शामिल जिले-भोपाल,सागर,रीवा,शहडोल,उज्जैन,ग्वालियर,इंदौर,एवं जबलपुर
चयन प्रक्रिया-प्राप्त आवेदनों में से शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा इसके आधार पर ही अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा|
Online Form आवेदन यहां से करें
आवेदन फ्री में आप अपने मोबाइल/कंप्यूटर/लैपटॉप से कैसे करें यहां से देखें 👇🏻
संबंध अन्य जानकारियां
- मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में निकली प्राइवेट नौकरी जानकारी यहां से देखें
- मध्यप्रदेश में चौकीदार,अटेंडर, कार्यालय सहायक एवं अन्य पदों पर निकली नौकरी
- RPF Constable And SI Bharti 2024,रेलवे कांस्टेबल एवं सब इंस्पेक्टर के 4460 पदों पर भर्ती
- मध्यप्रदेश में स्टाफ नर्स,फार्मासिस्ट,संयंत्र सहायक,पाली रसायन,इंजीनियर के पदों पर निकली नौकरी
- एसएससी सीएचएसएल डाटा एंट्री ऑपरेटर,क्लर्क एवं सहायक के पदों पर निकली नौकरी
- NVS Bharti 2024 Non Teaching,नवोदय विद्यालय भर्ती 1377 पदों पर निकली सरकारी नौकरी
- SECR Railway Bharti 2024 Apprentice-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती 1113 पदों के लिए .