मध्यप्रदेश न्यायालय भर्ती परीक्षा की सूचना जारी,MP Nyayalay Bharti Exam 2024

मध्यप्रदेश न्यायालय भर्ती परीक्षा की सूचना जारी-मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश में जूनियर ज्युडीशियल ट्रॉसलेटर (Junior Judicial Translator) के रिक्त पदों पर भर्ती वर्ष-2024 हेतु ऑनलाईन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उनकी ऑनलाईन प्रारंभिक परीक्षा दिनांक- 05.12.2024 (गुरुवार) को जबलपुर में आयोजित कराई जावेगी। परीक्षा का संभावित समय दोपहर 02.00 बजे से 04.00 बजे के मध्य रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय से डेढ़ घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना होगा। परीक्षा के समय अथवा दिनांक में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकता है, जिनमें परिवर्तन की दशा में इस संबंध में जानकारी प्रवेश पत्र अथवा उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश की वेबसाईट पर शुद्धिपत्र के माध्यम से दी जावेगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश की वेबसाईट से आवेदन क्रमांक व पासवर्ड दर्ज कर परीक्षा दिवस के लगभग सात दिवस पूर्व से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र में दर्शित निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

भर्ती परीक्षा की सूचना यहां से डाउनलोड करें

Scroll to Top